India lashed out at Pakistan for its juvenile propaganda over the Supreme Court's verdict on Ayodhya land dispute and Jammu Kashmir, calling it "fabricated lies and interference in India's internal affairs. Addressing the 40th UNESCO General Conference in Paris an Indian official condemned the unwarranted comments made by Pakistan on the judgment made by the Supreme Court of India.
पेरिस में चल रही यूनेस्को की बैठक में पाकिस्तान ने फिर भारत के खिलाफ झूठ फैलाने की कोशिश की। पाकिस्तान ने 40वें यूनेस्को सामान्य सम्मेलन-सामान्य नीति बहस के दौरान कश्मीर और अयोध्या का मसला उठातकर भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश की. जिसपर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान को हमारे अंदरूनी मामलों में टांग अड़ाने की मानसिक बीमारी है. पाकिस्तान परस्त आतंकवाद से पूरी दुनिया परेशान है.